Spread the love

हल्द्वानी में 23 जून को बिड़ला स्कूल के पास प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड पर हुई गैंगवार की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हिंसक झड़प में शामिल दो गैंगों — आईटीआई गैंग और धुड़दौड़ा गैंग — के बीच आपसी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रोहित मंडोला समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने जानकारी दी कि गैंगवार सोमवार रात को हुई थी, जिसमें आईटीआई गैंग के सदस्यों ने कार में सवार धुड़दौड़ा गैंग के चार युवकों पर अचानक हमला बोल दिया था। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक युवक को गोली लगने की पुष्टि हुई है।

घटना के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों की पहचान की। आखिरकार सभी आरोपियों को बेलबाबा मंदिर के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित मंडोला, प्रियांशु बिष्ट, विशाल बिष्ट, जीवन बिष्ट, उज्ज्वल परगाई, अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू और संदीप कुमार शामिल हैं। पुलिस ने रोहित के पास से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं, घटनास्थल से एक खाली कारतूस और एक जिंदा गोली भी मिली है।

पुलिस के अनुसार, दोनों गैंगों के बीच पुराना विवाद चल रहा था, जो इस हिंसक टकराव की वजह बना। गिरफ्तार आरोपियों में कई के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश भी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता में सुरक्षा का विश्वास मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।


Spread the love