Spread the love

हल्द्वानी। विगत लंबे समय से फरार 03 वारण्टियों को थाना बनभूलपुरा पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
बता दें कि न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं के क्रम में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार एवं एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी के कुशल पर्यवेक्षण में गैर जमानतीय वारण्टों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विगत लंबे समय से फरार वारंटियों जिनमें शाहरूख उर्फ चेटा मलिक पुत्र अमीर हुसैन निवासी इन्द्रानगर बरसाती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र –25 वर्ष जिसके विरुद्ध केस क्राइम नं0—6051/18, एफआईआर नं0—158/18, धारा -379/411 आईपीसी व नदीम पुत्र मौ0अनीस निवासी चैनल गेट के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-20 वर्ष जिसके विरुद्ध केस क्राइम नं0—2809/2020, एफआईआर नं0—54/2020, धारा-379/411 आईपीसी व आमिर हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन निवासी इन्द्रानगर ठोकर छोटी रोड बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—22 वर्ष जिसके विरुद्ध सीसी नं0—3318/2020, एफआईआर नं0—115/2020, धारा 380/457/411/34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज था। इन तीनो को आज मंगलवार को पुलिस द्वारा विभिन्न ठिकानों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। तीनों ही अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


Spread the love