हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुखानी और लालकुआं क्षेत्रों में चोरी की वारदातों में लिप्त दो चोरों को गिरफ्तार कर 22 तोला सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।
घटना की शुरुआत तब हुई जब वादी मनोज पाठक निवासी इंदिरा कॉलोनी, मेहरा गाँव, ने थाना मुखानी में तहरीर दी कि किसी अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़कर जेवरात और ₹20,000 नकद चोरी कर लिए हैं। इस शिकायत पर एफआईआर क्रमांक 69/25 धारा 331 (3) दर्ज की गई और जांच उ0नि0 मनोज अधिकारी को सौंपी गई।
चोरी की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को मामले का खुलासा करने और आरोपितों को गिरफ्तार करने के कट्टर निर्देश दिए। इस पर एसपी सिटी हल्द्वानी की शह पर, सीओ हल्द्वानी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, और थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल और मुखबिरों की मदद से पता लगाया कि वही चोर दोनों जगहों पर सक्रिय थे। इसी आधार पर थाना लालकुआं में भी एफआईआर 89/25 दर्ज की गई। इन संदिग्धों को काली मंदिर पुल, गदरपुर के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम आबिद हुसैन (38 वर्ष) और राजवीर सिंह (28 वर्ष) बताया, दोनों निवासी डोंग पुरी, थाना गदरपुर, उधम सिंह नगर। पूछताछ में सामने आया कि आबिद के कब्जे से झुमके और पेंडल मिले, जबकि राजवीर की चमकती गले की चेन बरामद हुई। दोनों ने कबूला कि वे नशे के आदी हैं तथा चोरी किया गया माल “स्मैक” खरीदने में खर्च करना चाहते थे।
दोनों ने यह भी बताया कि उन्होंने हल्द्वानी, हल्दूचौड़ और लालकुआं के बंद घरों में ताले तोड़कर चोरी की थी। पुलिस द्वारा उनकी निशानदेही पर शेष चोरी का माल पुल के पास छुपाए पिलर के नीचे से बरामद किया गया।
बरामद माल की सूची:
थाना मुखानी: हार, मंगलसूत्र, नथ, कंगन, झुमके, मांगटीका, पायल आदि — कुल 14 तोला
थाना लालकुआं: हार, ब्रेसलेट, रानी हार, नथ, चेन आदि — कुल 8 तोला
अभियुक्त आबिद का आपराधिक इतिहास:
कई FIR हल्द्वानी कोतवाली में चोरी / तोड़फोड़ से जुड़े (FIR No. 348/23, 346/23, 192/24, 204/19 आदि)
पुलिस जांच जारी है कि कहीं अन्य जिलों या राज्यों में भी उनका आपराधिक verleden हो।
इस कार्य के लिए निम्न अधिकारी व कर्मी शामिल थे — उप निरीक्षक दिनेश जोशी, मनोज अधिकारी, फिरोज आलम, सोमेंद्र सिंह, राजेश जोशी (SOG), हेड कांस्टेबल त्रिलोक, सीसीटीवी प्रभारी इसरार नबी, तथा अन्य कांस्टेबल व कानि0। नैनीताल एसएसपी ने इस सराहनीय उजागर कार्रवाई के लिए टीम को ₹2,500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
