Spread the love

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति दीवान सिंह (57) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दीवान सिंह बीते दिन अपनी ई-स्कूटी से पंचायत क्षेत्र में घूम रहे थे और हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में सहयोग करने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर रहे थे।

घटना उस समय हुई जब वे सायंकाल बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी बच्चे को बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर रपट गई, जिससे दीवान सिंह सिर पर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दीवान सिंह की पत्नी गंगा बिष्ट हाल ही में क्षेत्र पंचायत में बीडीसी सदस्य चुनी गई हैं। हादसे की खबर से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spread the love