हल्द्वानी एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। मतदान के बाद मतगणना जारी है, और अब तक तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
अध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड में एनएसयूआई के प्रत्याशी कमल बोरा 30 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, दूसरे राउंड में कमल बोरा को 121 वोट मिले थे, जबकि ABVP के अभिषेक गोस्वामी को 107 वोट मिले थे। उस समय कमल बोरा 40 वोटों से आगे चल रहे थे। कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
