Spread the love

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में कार्य अनुशासन और उपस्थिति व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका (हाजिरी रजिस्टर) की गहनता से जांच की।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक कर निरीक्षक, दो लिपिक और एक पत्रवाहक बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर थे। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने चारों कर्मचारियों से तीन कार्यदिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्यों में अनुशासनहीनता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी यदि इसी प्रकार की स्थिति सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Spread the love