Spread the love

हल्द्वानी के ठंडी सड़क क्षेत्र में रविवार को एक लेडीज़ कपड़ों के शोरूम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुआं देख आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, जिस शोरूम में आग लगी, उसके ऊपरी तल पर एक गोल्ड लोन बैंक भी संचालित हो रहा था। आग इतनी तेज थी कि शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस दुर्घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं और नुकसान का आकलन भी कराया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि समय रहते दमकल विभाग के पहुंचने से आग पर नियंत्रण पाया जा सका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


Spread the love