Spread the love

उत्तराखंड के कोटद्वार में देर रात एक दर्दनाक घटना हुई है। पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में एक गुलदार ने चार साल की बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली। बच्ची का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब आठ बजे हुई। गुलदार ने रिया (4), जो जितेंद्र रावत की बेटी थी, पर अचानक हमला किया और उसे घसीटते हुए दूर ले गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और सभी ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद बच्ची का शव उसके घर के नजदीक ही बरामद हुआ।

सूचना मिलने पर गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह और उनकी टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इधर इस घटना से आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।


Spread the love
Ad