Spread the love

रामनगर:  ग्राम पिरूमदारा हिम्मतपुर नई बस्ती के आमपोखरा इलाके में शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग किसान पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब 55 वर्षीय उदय राज सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उदय राज रोज की तरह खेत में काम कर रहे थे तभी जंगल से अचानक निकले गुलदार ने हमला बोल दिया। हमला इतना तेज था कि वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में मौजूद परिजन और ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। शोरगुल से डरकर गुलदार घायल किसान को छोड़कर वापस जंगल की ओर भाग गया।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से गुलदार की मौजूदगी गांव और आसपास के क्षेत्रों में देखी जा रही थी। कई बार वन विभाग को इसकी सूचना भी दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब हमले के बाद ग्रामीणों में गहरा डर और आक्रोश है। उनका कहना है कि गुलदार अब आतंक का पर्याय बन चुका है और किसी भी वक्त बड़ी अनहोनी हो सकती है।

गांव के निवासी मनोज रावत ने बताया कि यह क्षेत्र पहले भी गुलदार की गतिविधियों से प्रभावित रहा है। उन्होंने कहा, “शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते हैं। खेतों और रास्तों पर गुलदार का दिखना अब आम हो गया है। हम डर के साए में जी रहे हैं।”

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, “घटना के तुरंत बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। विभाग की पेट्रोलिंग टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है और जल्द ही गुलदार की लोकेशन ट्रैक कर उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।”


Spread the love