
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट अज्ब प्रसाद बाजपेयी का स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें किच्छा स्थित शुगर मिल में प्रधान प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया है।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री बाजपेयी को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। साथ ही, उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की सूचना शीघ्र शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
