Spread the love

हरिद्वार। राज्य में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कृषि / उद्यान / पशुपालन विभागों के लिए समेकित (समूह-ग) परीक्षा 2023 के अंतर्गत कुल 645 पदों पर सीधी भर्ती निकली है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन 7 अक्टूबर से शुरु हो गए हैं जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष होनी चाहिए.
पदों का विवरण..
•सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 (कृषि विभाग) के 354 पद
•उद्यान निरीक्षक वर्ग -2 ( उद्यान विभाग ) 27 पद.
• उद्यान पर्यवेक्षक वर्ग-3 ( उद्यान विभाग) के 245 पद.
•सहायक मशरूम विकास अधिकारी वर्ग-2 ( उद्यान विभाग) 3 पद.
•सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग -2 (वनस्पति विज्ञान) (उद्यान विभाग) 3 पद.
•सहायक पौंध सुरक्षा अधिकारी वर्ग -2 ( उद्यान विभाग) 2 पद.
•चारा सहायक ग्रुप-2 (पशुपालन विभाग) 3 पद
•चारा सहायक ग्रुप-3 ( पशुपालन विभाग ) 5 पद
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.


Spread the love