Spread the love

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर चौक स्थित मेहुवाला माफी में रविवार रात एक शराब पार्टी के दौरान दोस्त द्वारा चलाई गई गोली से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सागर निवासी गांधीग्राम के रूप में हुई है, जो पेशे से डीजे था। आरोपी युवक अमन, जो ऑनलाइन बिजनेस करता है, घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, अमन ने रविवार रात अपने घर की छत पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए बुलाया था। इसी दौरान उसने टेबल पर रखी 32 बोर की पिस्टल से छेड़खानी शुरू कर दी। अमन ने पिस्टल की मैगजीन निकाल ली थी, लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि चेंबर में पहले से एक राउंड मौजूद है।

मजाक करते समय अमन ने ट्रिगर दबा दिया, जिससे गोली चल गई और पास बैठे सागर के सीने में जा लगी। गोली लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। दोस्तों ने सागर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर पुलिस टीम मौके और अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक अमन और उसके अन्य दोस्त फरार हो चुके थे। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी अमन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने मृतक सागर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।

 


Spread the love