Spread the love

उत्तराखंड में जंगलों की आग बेकाबू हो चुकी है अल्मोड़ा में दो लोगो के जलकर मारने की सूचना है अलमोडा में जंगल की आग इतनी बेकाबू हुई की उसने दो लोगो को अपनी आगोश में लेलिया और उनकी आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई,

 

जंगलो की आग अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। अल्मोड़ा के स्यूनराकोट में आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जंगल की आग की चपेट में आने से दो लीसा श्रमिक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। ये सभी श्रमिक नेपाल मूल के है। जो लीसा निकालने के लिए जंगल गए थे। इसी दौरान जंगल में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। चारों श्रमिक आग की चपेट में आ गए। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है। दूसरा मजदूर का इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग के डी एफ ओ दीपक सिंह ने बताया कि इस आग की चपेट में आये 2 नेपाल मजदूरों की मौत हो गई है और अन्य घायलो का उपचार चल उनकी की भी हालत गम्भीर बनी हुई है इस मामले की जांच की जा रही हैउत्तराखंड का यह पहला मामला जब अल्मोड़ा में मौत मौत का तांडव जिसमें नेपाल के रहने वाले 2 श्रमिक की मौत हो चुकी है अल्मोड़ा के डीएफओ दीपक सिंह का कहना है की आग पर काबू पाया जा रहा है इसके लिए पुलिस स्थानीय लोगो के साथ साथ फायर ब्रिगेड की भी मदद ली जा रही है


Spread the love