Spread the love

देहरादून। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक बड़ा हादसा पेश आया है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास भारी मलबा गिरने से पांच यात्री खाई में जा गिरे। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा जा रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण यात्री उसकी चपेट में आ गए।

हादसे के समय सभी यात्री पैदल यात्रा कर रहे थे। अचानक भारी मलबा आने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वे खाई में गिर गए।


Spread the love