Spread the love

रुद्रपुर के वार्ड नंबर 22 स्थित टंकी मोहल्ले में सोमवार देर रात दो अराजकतत्वों के गुट आपस में भिड़ गए। वर्चस्व को लेकर हुई इस झड़प में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तमंचों से फायरिंग कर दी। घटना के वक्त मोहल्ले में बच्चे घरों के बाहर खेल रहे थे, जिनमें से पांच बच्चों—हर्ष (7), निखिल (12), तनुज (8), ऋषभ (8), और गरिमा (7)—के पैरों में छर्रे लग गए।

घायल बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर किया गया।

हर्ष के पिता, गेंदन कोली, जो एक मिठाई की दुकान पर काम करते हैं, ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह घर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि अगर गोली बच्चों के सिर या सीने में लग जाती, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दोनों गुट लंबे समय से इलाके में दहशत फैला रहे हैं। गेंदन कोली ने बताया कि वह अस्पताल से लौटने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं


Spread the love