लहरिद्वार। कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हरियाणा पुलिस द्वारा पीछा किए जा रहे बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में हरियाणा पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस की टीम बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। इसी दौरान बस अड्डे के पास बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल अधिकारी को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस सक्रिय हो गई और पूरे जनपद में नाकाबंदी कर दी गई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों को बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए। वहीं, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने भी घटना में फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की कई टीमें लगातार बदमाशों की तलाश कर रही हैं।
पुलिस ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और सीमावर्ती इलाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।इस घटना से पूरे हरिद्वार में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद लगाए हुए हैं।
