Spread the love

देहरादून। राजधानी में एक शादी समारोह की आतिशबाजी ने सोमवार देर रात एक बड़े हादसे को जन्म दे दिया। बंसत विहार थाना क्षेत्र स्थित चकराता रोड पर एक वेडिंग प्वाइंट के बाहर हो रही आतिशबाजी की चिंगारियां पास के आशीर्वाद कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित ब्लेसिंग बेल्स होटल तक जा पहुंचीं, जिससे होटल में भीषण आग लग गई। उस वक्त होटल में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी, जिसमें शामिल लोग जान बचाकर भागे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारात जैसे ही बल्लूपुर चौक के पास वेडिंग प्वाइंट पहुंची, बारातियों ने जोरदार आतिशबाजी शुरू कर दी। आतिशबाजी की चिंगारियां उड़ते हुए होटल तक जा पहुंचीं, जहां कुछ ही मिनटों में आग फैल गई। पहले होटल के हिस्से में आग लगी, लेकिन फिर यह पूरे कॉम्पलेक्स में फैल गई। आग की लपटें और धुआं देखकर पार्टी में शामिल लोग अफरातफरी में होटल से बाहर निकलने लगे।

होटल में उस समय हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। उन्होंने परिवार और मेहमानों के साथ तुरंत होटल खाली कर दिया। होटल स्टाफ और अन्य मौजूद लोग भी समय रहते बाहर निकल आए, जिससे जान-माल की बड़ी हानि टल गई।

कॉम्पलेक्स की अन्य मंजिलों पर मारुति नेक्शा का शोरूम, आईवीएफ सेंटर, और पैथोलॉजी लैब स्थित हैं, लेकिन सौभाग्यवश घटना के समय ये सभी प्रतिष्ठान बंद थे।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बारात की असंयमित आतिशबाजी मानी जा रही है।


Spread the love