Spread the love

थराली/ऋषिकेश: चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। कुलसारी-आलकोट-माल बजवाड़ मोटर मार्ग पर नोणा गांव के पास एक ऑल्टो कार (संख्या UK 11TA 3880) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसा शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ जब वाहन नोणा गांव में किसी सवारी को छोड़कर लौट रहा था। ढालू और नोणा गांव के बीच चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिससे वह खाई में जा गिरा।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान वाहन चालक दर्शन राम (उम्र 54 वर्ष, पुत्र लूती राम, निवासी पासतोली) और दिनेश चंद्र जोशी (उम्र 62 वर्ष, पुत्र बलराम जोशी) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


Spread the love