Spread the love

हल्द्वानी के कालाढूंगी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सौतेले पिता ने अपनी 8 साल की सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

कालाढूंगी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि मंगलवार की शाम उसके पति ने बेटी को बाजार घुमाने ले गया था। देर रात बेटी रोती हुई वापस आई। जब महिला ने पति से पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। बेटी से पूछताछ और जांच-पड़ताल करने पर महिला को दुष्कर्म का संदेह हुआ। आरोपित ने महिला को भी धमकी दी, जिसके बाद उसने थाने में तहरीर दी।

कालाढूंगी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया, “आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।


Spread the love