
नैनीताल। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी और मारपीट की एक वीडियो को नैनीताल से जोड़कर सोशल मीडिया पर भ्रामक रूप से वायरल किया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो नैनीताल उत्तराखंड का नहीं है। पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ऐसी भ्रामक खबरों को प्रचारित करने वालों पर नजर बनाए हुए है।
झूठी सूचना/वीडियो प्रसारित किए जाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं को न फैलाएं और न ही साझा करें। किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
