
उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज़ हो गई है। राज्य में पंचायत चुनाव जल्द कराए जाने हैं और इसके लिए आरक्षण प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
अब सबकी निगाहें राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार पर टिकी हैं, जो आज 21 जून 2025 को दोपहर 12:30 बजे राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता के दौरान पंचायत चुनावों की तिथियों की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
चुनावों की तैयारियों को लेकर आयोग पहले ही ज़िलों को दिशा-निर्देश भेज चुका है, और अब संभावित तारीखों की घोषणा के साथ चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
