Spread the love

देहरादून: प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग ने अब 5 मई तक विकल्प मांगे हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने निर्देश जारी किए हैं।

निर्देशों के अनुसार, वे प्रवक्ता जिनके नाम तबादलों की पात्रता सूची में शामिल हैं, उन्हें अपने तबादला विकल्प निर्धारित प्रारूप में भरकर, पोर्टल विवरण के साथ संस्थाध्यक्ष के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को उपलब्ध कराने होंगे। इसके बाद BEO इन विकल्पों को मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) को भेजेंगे।

तबादले के लिए शिक्षकों को कुल 10 स्थानों का विकल्प देना होगा। पहले इसके लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित थी, लेकिन संशोधित पात्रता सूची जारी होने के कारण अब यह समय सीमा बढ़ाकर 5 मई कर दी गई है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी इन विकल्पों को एकत्र कर 15 मई तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को सौंपेंगे।

 


Spread the love