Spread the love

उत्तरकाशी। दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर उत्तरकाशी जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मोरी ब्लॉक के जखोल क्षेत्र के जंगलों में बताया गया है। पुलिस वायरलेस सेट और तहसील कंट्रोल रूम को भूकंप की सूचना तुरंत प्राप्त हुई।

उत्तराखंड में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम सतर्कता बनाए हुए हैं।


Spread the love