
देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम ने करवट ली है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने आज फिर राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 12 से 15 मई तक प्रदेश में मौसम अधिकांशतः शुष्क बना रहेगा। हालांकि पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका असर मैदानी इलाकों में बहुत कम रहेगा। मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है।
राजधानी देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह और शाम के समय कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 15 से 20 जून के बीच उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने की संभावना है। हालांकि इससे पहले प्री-मानसूनी बारिश लोगों की दिक्कतें कुछ बढ़ा सकती है, खासकर मैदानी क्षेत्रों में जहां दिन के समय चटक धूप से गर्मी बढ़ रही है।
बारिश के चलते सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे उमस में भी कमी आ रही है। वहीं, पहाड़ी जनपदों में बारिश की बौछारों ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया है।
