Spread the love

हरिद्वार। मंगलौर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने नहर पटरी पर संदिग्ध काली क्रेटा कार को रोकने की कोशिश की। पुलिस के रुकने के इशारे पर कार सवार बदमाशों ने न सिर्फ गाड़ी मोड़ी, बल्कि पुलिस पार्टी पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ काकू, निवासी मेघा शकरपुर, थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विशाल पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह धारा 307 (हत्या के प्रयास) के मामले में वांछित था।

पुलिस ने बताया कि कार को रोकने के दौरान बदमाशों को आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग के दौरान एक गोली पुलिस की सरकारी गाड़ी के शीशे को चीरते हुए निकल गई, जिससे ड्राइवर बाल-बाल बच गया।

 

मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने एक .312 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।


Spread the love