Spread the love

उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कुमाऊं पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। रेंज एसओटीएफ और बनभूलपुरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 645 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड (2ml) इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई देर रात 17/18 अगस्त को गोला बाईपास रोड स्थित यात्री विश्राम गृह के पास की गई।

आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत जब पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही थी, उसी दौरान एक ई-रिक्शा पुलिस को देखकर अचानक पीछे मुड़ने लगा। संदेह के आधार पर उसे रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मजहर खान उर्फ सोनू और फैसल कुरैशी बताए। तलाशी के दौरान उनके बैग से कुल 645 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। ये खेप ई-रिक्शा (चेसिस नंबर MYMJTPLO9M24V2113) से लाई जा रही थी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने इस कार्रवाई को प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम की एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।

यह सफलता न केवल ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” के संकल्प की दिशा में एक निर्णायक कदम भी है।


Spread the love