Spread the love

ऋषिकेश: पहाड़ों में हुई बारिश के कारण ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती क्षेत्र में स्थित खारा स्रोत नदी में अचानक पानी की मात्रा बढ़ गई, जिससे नदी में खड़े कई वाहन फंस गए। इस स्थिति ने आसपास के चालकों में हड़कंप मचा दिया। कई चालकों ने फौरन अपने वाहनों को नदी से बाहर निकालकर सुरक्षित कर लिया, लेकिन कई वाहन अभी भी नदी में फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने का प्रयास जारी है।

खारा स्रोत नदी में सामान्यतः वर्षा ऋतु के अलावा पानी नहीं रहता, इसलिए पर्यटक अक्सर अपने वाहन नदी के किनारे पार्क कर देते हैं। हालांकि बरसात के दौरान यह बेहद जोखिम भरा हो सकता है। इसके बावजूद भी कई वाहन बरसात के दिनों में नदी के पास ही खड़े किए जा रहे हैं, जिससे इस बार अचानक बढ़े जलस्तर के दौरान कई वाहन फंस गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, खारा स्रोत नदी के किनारे वाहन खड़ा करना अवैध है, लेकिन फिर भी लोग पार्किंग करवा रहे हैं। नदी में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी के बावजूद अवैध पार्किंग की वजह से कई वाहन नदी में फंसे हैं। वाहन स्वामियों और स्थानीय प्रशासन दोनों को इस स्थिति से सावधान रहने की आवश्यकता है।


Spread the love