Spread the love

मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग सोमवार सुबह फिर से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि गलोगी के पास पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा गिर गया, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। इस भूस्खलन के कारण दोनों ओर लंबा जाम लग गया है। मलबा हटाने के लिए बुलाई गई जेसीबी मशीन खराब होने के कारण सफाई में देरी हो रही है।

पुलिस ने बताया कि देहरादून से मसूरी की ओर आ रहे वाहनों को कोठालगेट के पास रोक दिया गया है। मलबा हटाने में करीब तीन से चार घंटे लग सकते हैं। दूसरी जेसीबी मशीन मंगवाई जा रही है ताकि जल्द से जल्द मार्ग खुल सके। फिलहाल कई पर्यटक और स्थानीय लोग बीच रास्ते में फंसे हुए हैं।

देहरादून-मसूरी और मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर कई जगह लैंडस्लाइड की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। खासकर मॉनसून के दौरान यहां भूस्खलन होते रहते हैं, जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही मुश्किल में पड़ जाते हैं।

पिछले सोमवार को भारी बारिश ने मसूरी में खूब तबाही मचाई थी। देहरादून-मसूरी रोड कई जगह टूट गया था। मसूरी रोड पर शिव मंदिर के ऊपर ब्रिटिश कालीन पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण करीब दो दिन मार्ग बंद रहा। टूटे पुल की जगह बेली ब्रिज लगाया गया था। इस दौरान मसूरी में फंसे करीब दो हजार पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

बारिश ने न केवल देहरादून-मसूरी मार्ग को नुकसान पहुंचाया, बल्कि आसपास के कई इलाकों में भी भारी तबाही मची। मसूरी के आसपास के गांवों में अब भी बारिश की आपदा के निशान देखे जा सकते हैं। कई परिवारों का सारा सामान तबाही में बर्बाद हो गया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया था। ऐसे में सोमवार की सुबह फिर से हुए भूस्खलन ने स्थानीय प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

 


Spread the love
Ad