हरिद्वार जिले में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह एवं जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पांच राजस्व निरीक्षकों का अंतर-तहसील स्थानांतरण किया है। इसके साथ ही, राजस्व परिषद उत्तराखण्ड द्वारा पदोन्नत किए गए पांच नए राजस्व निरीक्षकों की तैनाती भी जनपद हरिद्वार में की गई है।
स्थानांतरण आदेश के अनुसार अनिल गुप्ता और रमेश चन्द्र को तहसील हरिद्वार से तहसील लक्सर स्थानांतरित किया गया है। संजय कुमार को तहसील हरिद्वार से तहसील भगवानपुर भेजा गया है। आदेश कुमार को तहसील रूड़की से तहसील हरिद्वार और ओमप्रकाश को तहसील भगवानपुर से तहसील रूड़की स्थानांतरित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, राजस्व परिषद उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण प्राप्त आठ राजस्व उपनिरीक्षकों (लेखपालों) को पदोन्नति दी गई, जिनमें से तीन को उधमसिंहनगर और नैनीताल जिलों में तथा पाँच को हरिद्वार जनपद में नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को आदेशित किया है कि उक्त स्थानांतरण एवं तैनाती आदेशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे प्रशासनिक सुचारूता एवं जनता को समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
