Spread the love

चमोली/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। चमोली जिले में मूसलधार बारिश और भूस्खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे पर कई जगह मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। उमट्टा और नंदप्रयाग के पास मलबा आने से हाईवे कई घंटों तक बंद रहा, हालांकि नंदप्रयाग के पास सड़क को अब खोल दिया गया है जबकि उमट्टा में अभी भी मलबा हटाने का कार्य जारी है।

बारिश के कारण ज्योतिर्मठ क्षेत्र की 66 केवी विद्युत लाइन में फॉल्ट आ गया है, जिससे रविवार रात से ही पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। पिटकुल की टीम फॉल्ट खोजने और बिजली बहाल करने के प्रयास में जुटी है।

बारिश की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर चमोली जिले के सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। केदारनाथ की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है। केदारनाथ हाईवे के मुनकटिया क्षेत्र में भारी भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पैदल यात्रियों और शटल वाहनों के लिए आंशिक रूप से खोला गया है।

वहीं, बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में भी मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे युद्धस्तर पर काम कर दोबारा खोला गया। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की मशीनें लगातार सड़क खोलने के काम में लगी हुई हैं।

रुद्रप्रयाग जिले में रविवार रात से लगातार तेज बारिश जारी है। इसके चलते अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर हैं और विकराल रूप में बह रही हैं। दोनों ही जिलों में जगह-जगह बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है।

राज्यभर में बारिश के कारण 50 से अधिक सड़कों सहित दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो चुके हैं। इससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बारिश का यह दौर अभी थमने वाला नहीं है। यदि इसी तरह बारिश जारी रही, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

 


Spread the love