Spread the love

देहरादून के हाथी बड़कला क्षेत्र में सर्वे ऑफ इंडिया के गेट के सामने बाइट दिन सोमवार की सुबह मिले एक महिला का शव मिलने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रेप के बाद महिला की हत्या कर उसका शव कूड़ेदान में फेंक दिया था। वहीं महिला की शिनाख्त यूपी के बिजनौर निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राजेश है, जो देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है, पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश नशे की हालत में महिला को अपने कमरे में ले गया और वहां पर उसके साथ रेप का प्रयास किया। जब महिला ने आरोपी का विरोध किया तो उसने पीड़िता का सिर तीन से चार बार दीवार पर मारा।
गौरतलब हो की पुलिस ने कल यानि सोमवार को ही आरोपी राजेश को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। वहीं पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया।
पुलिस ने बताया कि महिला मूल रूप से यूपी की रहने वाली है, जो फिलहाल देहरादून में ही रहती थी. महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो अक्सर बिना बताए घर से चली जाया करती थी।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी 30 जुलाई को रेलवे स्टेशन के पास ठेके के बाहर शराब पी रहा था, तभी मृतक महिला उसे वहां पर मिली थी. महिला भी शराब पी रही थी।वहीं पर दोनों की बातचीत हुई। इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ कमरे पर ले आया।
जहां आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश, लेकिन महिला ने इसका विरोध किया. जिसपर उसने महिला के सिर को 3-4 बार दीवार पर मारा और कमरे में रखे छोटे एलपीजी सिलेंडर से महिला के सिर और चेहरे पर वार किये, जिससे वह बेहोश हो गयी थी।
तब आरोपी ने बेहोशी की हालत में ही महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने महिला की मौत को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे रख दिया था। ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें।




Spread the love