देहरादून। प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले में लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने अब कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिसके तहत बुधवार को हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने यूकेपीएससी की पटवारी और जेई/ ईई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपी अनिल कुमार के सहारनपुर स्थित घर पहुंचकर ढोल बजाकर कुर्की की कार्रवाई की।
हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अदालती वारंट जारी होने पर कुछ महीनों से कनखल पुलिस टीम से डरकर बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे अभियुक्तों के घर ढोल नगाड़ों के साथ पूर्व में मुनादी कर नोटिस भी चस्पा किए गए थे। जिससे डरकर एक अभियुक्त भूषण पुत्र बृजपाल ने सरेंडर कर दिया लेकिन अनिल कुमार अभी भी पुलिस से डरकर भागा भागा फिर रहा है।
इसपर हरिद्वार पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश जाकर की गई इस कार्रवाई से जहां बाकी अभियुक्तों में भी डर का माहौल है तो वहीं कुर्की की ठोस कार्रवाई करने उपरांत हरिद्वार पुलिस द्वारा समाज को खोखला करने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों को भी स्पष्ट संदेश दिया गया है।
