Spread the love

 

 

सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने लगाए गंभीर आरोप गैरसैंण सत्र में नहीं मिल रही सचिवालय सेवा के कर्मचारियों और अधिकारियों को रहने ठहरने की सुविधा दीपक जोशी बोले भेड़ बकरियों जैसे रखा जा रहा है प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दीपक जोशी ने अधिकारियों से कर्मचारियों को सही सुविधा देने को कहा,कमरा न मिलने पर अधिकारी देर रात तक सडको मे घुमने को हुये मजबूर, गाडी मे सोकर भी अधिकारी परेशान

बता दें कि दीपक जोशी ने कहा कि राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण मे आहुत विधान सभा सत्र मे सचिवालय सेवा संवर्ग के नोडल अधिकारियों, जिसमे कई महिला अधिकारी भी इस समय गैरसैंण मे हैं, के ठहरने हेतु कोई व्यवस्था न होना बहुत गम्भीर विषय है, जहां बडे अधिकारी व राजनीतिक लोग वहां पर सभी प्रकार की सुख सुविधायें लिये हुये हैं, वही दूसरी ओर नोडल अधिकारियो के लिए व्यवस्थायें बद से बदतर होने का संज्ञान हुआ है, सचिवालय प्रशासन व विधान सभा से कक्षों की व्यवस्था कराये जाने के स्थान पर हमारे नोडल अधिकारियों को भेड बकरियों की तरह जिला प्रशासन के हवाले छोड दिया गया है, बहुत ही शर्मनाक स्थिति है। मुख्य सचिव, सचिव सचिवालय प्रशासन व सचिव विधान सभा को इस गम्भीर समस्या का संज्ञान लेकर बडे अधिकारियों की गणेश परिक्रमा से थोडा ध्यान हटाकर निचले अधिकारियों के भी ठहरने हेतु कक्षों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करानी चाहिए और बिना कक्षों के सडकों व वाहनों मे रात गुजार रहे अधिकारी कार्मिकों की सुध लेनी चाहिए,

 

बता दें कि कल से गैरसैंण का सत्र शुरू हो रहा है जिसके लिए कई कर्मचारी अधिकारी गैरसैंण में मौजूद है वहीं सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कर्मचारियों को सही सुविधा न मिलने का गंभीर आरोप प्रशासन पर लगाया है


Spread the love