Spread the love

कोटद्वार। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसे ने सोमवार सुबह कोटद्वार-पौड़ी हाईवे को दहला दिया। सिद्धबली मंदिर के पास किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही एक मैक्स वाहन पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह दब गया।

हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के निवासी थे।

घायल यात्रियों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो — चालक देवेंद्र और दिनेश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। अन्य घायलों में मीनाक्षी, पंकज और सिमरन शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने पहाड़ी मार्गों पर यात्रा कर रहे लोगों से सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की है।


Spread the love