
देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चकराता के भंडाराथात क्षेत्र के पास सिचार-खुराड मार्ग पर सुबह करीब 9:30 बजे हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूटिलिटी वाहन (संख्या: UK 16CA 0161) अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना चकराता ने एसडीआरएफ को सूचित किया, जिसके बाद मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। वाहन में एकमात्र व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक की पहचान गजेन्द्र चौहान (27 वर्ष), पुत्र मातवर सिंह, निवासी ग्राम सिचाड, थाना चकराता के रूप में की गई है।
एसडीआरएफ टीम ने शव को खाई से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
