देहरादून में एक बार फिर एक महिला की लाश मिली है जिसका गला कटा हुआ पाया गया है घटना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिदद्वाला के पास तीन पानी पुलिया की है जहा पुलिया के नीचे सर्विस रोड पर एक महिला का शव पडा हुआ मिला, है
महिला के गले पर गहरे घाव के निशान है, घटना की सूचना एसएसपी देहरादून अपने दल बाल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना को लेकर स्थानीय लोगो से साथ साथ वहा पहले से मौजूद पुलिस अधिकारियो से जानकारी प्राप्त की इस घटना को लेकर रामनगर बुलेटिन ने भी एसएसपी देहरादून अजय सिंह से बात की तो उन्होंने लड़की के बारे में बताया की लड़की देहरादून में तैनात सब इंस्पेक्टर शिवप्रसाद डबराल की पुत्री बताई जा रही है जो की अभी पढ़ाई कर रही थी वही एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने ये भी बताया है की जिस लड़के पर शक है उसने भी सुसाइड करली है,
लेकिन ये सोचने वाली बात है की उत्तराखंड की राजधानी में लगातार इस प्रकार घटनाएं होना अपने आप में सोचने वाली बात है लगातार देहरादून में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रही है देहरदून पुलिस लो एंड ऑर्डर रोकने में नाकाम साबित हो रही है इसको लेकर देहरादून पुलिस पर लगातार सवाल भी खड़े हो रहे है अब तक कई घटनाएं ऐसी सामने आई है जिससे स्थानीय लोगो में दहशत का माहोल है|
