रामनगर में बुधवार की देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी स्थित सुल्तान गेस्ट हाउस में संविदा पर तैनात एक कर्मचारी की सरकारी आवास में बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई विभाग द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है तो वही पुलिस भी मामले की जानकारी में जुट गई है।
बताया जाता है कि ग्राम कांडी मल्ली नैनीडांडा ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल निवासी 28 वर्षीय धनपाल सिंह नेगी बुधवार को ही अपने घर से वापस ड्यूटी पर आया था उसके साथ में काम करने वाले सहयोगी संविदा कर्मी तेजपाल सिंह ने बताया कि दोनों ही कर्मचारी कल ही ड्यूटी पर आए थे। तेजपाल का कहना है कि जब वह आवास में नहा रहा था तो उसे करंट लगने का आभास हुआ तो उसने तुरंत धनपाल को आवाज देते हुए कमरे में करंट आने की बात कही, उसका कहना है कि इसी बीच धनपाल कमरे के बाहर लगी एक तार जिसमें वह कपड़े सुखाते थे उस में करंट आने के चलते उससे चिपक गया धनपाल के शोर मचाने के बाद तेजपाल ने भी मौके पर पहुंचकर उसे करंट से छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
कर्मचारियों द्वारा मृतक कर्मचारी को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रामनगर पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
