Spread the love

नैनीताल। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा व उनके नेताओ के बयान पर घोर आपत्ति जतायी है कहा कि कांग्रेस राज्य को क्षेत्रवाद के आग में झोंक कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकना चाहती है कहा कि उनका बयान गढ़वाल ही नही बल्कि पूरे उत्तराखण्ड की जनता को अपमानित करने वाला है कहा कि कांग्रेस के डी एन ए में ही बटवारे की राजनीति करना है दशकों से कांग्रेस लोगो को क्षेत्रवाद,धर्म,सम्प्रदाय की राजनीति में बांटकर उनका राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश करती आयी है। कहा कि जनता ने काँग्रेस की तोड़ो और राज करो कि नीति को नकार दिया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व उनके अन्य नेताओ द्वारा दिये जा रहे बयान उनकी सत्ता लोलुपता व राजनैतिक बोखलाहट को प्रदर्शित कर रहे है।अपनी सभाओं में जनता की भीड़ न जुटती देख कांग्रेस व उनके नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे है।कहा कि महिला मोर्चा पूरे उत्तराखण्ड में कांग्रेस व उसके नेताओ का पुतला दहन करेगा।


Spread the love