
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति एवं पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अनुशंसा के बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए अनुभवी नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया है। इसमें पुरोला से घनानंद नौटियाल, यमुनोत्री से विहारी लाल, गंगोत्री से धनीलाल शाह, बद्रीनाथ से मनोज रावत, थराली से देवीदत्त कुनियाल, कर्णप्रयाग से डॉ. जीत राम, केदारनाथ से सुरेंद्र सिंह बिष्ट, रूद्रप्रयाग से जगमोहन भंडारी, घनसाली से विजय गुनसोला, देवप्रयाग से डॉ. प्रताप भंडारी, नरेन्द्रनगर से महेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
इसके अलावा खटीमा विधानसभा के लिए हरीश धामी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जिला प्रभारियों के प्रभार में भी बदलाव किए गए हैं। नैनीताल जिले के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, टिहरी के लिए विधायक विक्रम सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग के लिए मंत्री प्रसाद नैथानी और उत्तरकाशी जनपद के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना को प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने सभी जिला और विधानसभा प्रभारी नेताओं से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को शीघ्रता से पूरा करें और पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करें।
