
रामनगर में कांग्रेस नेता रनजीत सिंह रावत ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए मीटर सड़क पर फेंके
उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है। रामनगर में बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रनजीत सिंह रावत ने स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मचारियों से मीटर छीनकर उन्हें सड़क पर फेंक दिया।
रनजीत सिंह रावत ने सरकार पर जनता के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आम जनता बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार की ये नीतियाँ आम लोगों का जीना मुश्किल कर रही हैं।
इससे पहले भी कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने विरोध स्वरूप स्मार्ट मीटर तोड़े थे। अब रणजीत सिंह रावत ने भी मीटर तोड़कर कांग्रेस के विरोध को और तेज कर दिया है।
रनजीत सिंह रावत ने चेतावनी दी कि कांग्रेस हर उस नीति का विरोध करती रहेगी जो आम जनता के हितों के खिलाफ होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की समस्याओं की अनदेखी बंद करनी चाहिए, वरना विरोध और उग्र होगा।
