Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने नैनीताल की हालिया घटना में नाबालिग पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने और उसके परिवार को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन नैनीताल को निर्देशित किया कि पीड़िता की देखभाल और पुनर्वास के हर जरूरी कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारी फैलाने या अफवाहें फैलाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड की अस्मिता और देवभूमि की शांति भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। साथ ही, किरायेदारों का सत्यापन, रेहड़ी-पटरी व्यवसाइयों, अवैध अतिक्रमण, और फर्जी प्रमाणपत्र धारकों पर की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तीन दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए गए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, एडीजी वी. मुरूगेशन, एपी अंशुमन, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, वर्चुअल माध्यम से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना, जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर नितिन भदौरिया, एसएसपी नैनीताल पी.एन. मीणा, और एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा उपस्थित रहे।


Spread the love