Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर हार के बाद किसी न किसी पर आरोप लगाने की आदत पड़ गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जब-जब कांग्रेस चुनाव हारती है, वह कभी ईवीएम को दोषी ठहराती है तो कभी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती है। आरोप लगाना आसान है, लेकिन उनके पीछे प्रमाण होना चाहिए। देश की जनता अब कांग्रेस के इन हथकंडों को भली-भांति समझ चुकी है।”

मुख्यमंत्री धामी ने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आपदा राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से प्राप्त सहयोग और राज्य के संसाधनों का पूर्ण उपयोग करते हुए राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए।

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों तक समयबद्ध तरीके से सहायता पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।

 


Spread the love
Ad