देहरादून स्थित सेरी किड्स स्कूल के बच्चो ने 15 अगस्त के मोम पर स्कूल में डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम सोशल साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस दिन की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन सर कैप्टन सुनील खुराना व प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया खुराना ने ध्वजारोहण करके की, जिसमें समस्त अध्यापिकाएं वह समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे बता दें की आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस मनायाजा रहा है इस मौके पर चेरी किड्स स्कूल ने भी अपने स्कूल में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया
इस प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने देश के विभिन्न धर्मो, ग्रंथो , त्योहार व राष्ट्रीय चिन्हों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण देश का राष्ट्रीय चिन्ह ‘अशोक चक्र’ था जो विद्यालय के समस्त अध्यापिकाओं वह समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित था गांधी जी के सत्याग्रह के दांडी मार्च* को भी प्रदर्शनी में विशेष स्थान दिया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई ।अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रस्तुति देख गर्व का अनुभव किया।
