Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न जनपदों में अवस्थापना विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। साथ ही, राज्य के निगमों एवं निकायों में कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात भी दी है।

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अंतर्गत निम्नलिखित विकास कार्यों हेतु धनराशि स्वीकृत करने का अनुमोदन प्रदान किया है:

जनपद नैनीताल (विधानसभा – नैनीताल): विकासखण्ड बेतालघाट में दूनीखाल से रातीघाट (पाड़ली) तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु ₹505.71 लाख की स्वीकृति दी गई है।

जनपद रुद्रप्रयाग (विधानसभा – रुद्रप्रयाग): विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में खांकरा–छातीखाल मोटर मार्ग के किमी 01 से 05 तक डीबीएम एवं बीसी कार्य तथा सड़क सुरक्षा हेतु ₹444.66 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

जनपद नैनीताल (विधानसभा – कालाढूंगी): विकासखण्ड हल्द्वानी के अंतर्गत राज्य मार्ग संख्या 41 (रामनगर-कालाढूंगी-हल्द्वानी-काठगोदाम-चोरगलिया-सितारगंज-बिजटी मार्ग) पर किमी 36 में निहाल नदी पर 24 मीटर लंबे आरसीसी सेतु के नवनिर्माण हेतु ₹319.20 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जनपद अल्मोड़ा: थाना देघाट के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य हेतु ₹475.25 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों एवं निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को भी राहत प्रदान की है। इन संस्थानों में सातवां वेतनमान लागू होने के कारण अब 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (DA) एवं महंगाई राहत (DR) को वर्तमान दर 53% से बढ़ाकर 55% किया जाएगा, जो कि राज्य के राजकीय कर्मचारियों के समान होगा।


Spread the love