
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर कई क्षेत्रों में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा और पत्थर गिरने से कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम और अधिक सक्रिय रहने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा टिहरी और देहरादून जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि राज्य के कई इलाकों में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
देहरादून में आज आसमान आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा। शहर के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तीव्र बारिश के दौर की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 40–50 किमी/घंटा तक हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
