Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में अगले छह दिन बादल मेहरबान रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 1 मई से 6 मई तक प्रदेशभर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। सभी 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि 5 और 6 मई को कई स्थानों पर भारी बारिश का असर दिख सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, 1 मई को राज्य के 9 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि 4 जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा हो सकती है। 2 मई को भी 7 जिलों में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान है, वहीं अन्य 6 जिलों में हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है।

3 मई को 5 जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि शेष 8 जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। 4 मई को भी मौसम का रुख लगभग ऐसा ही रहने वाला है।

5 मई को प्रदेश के 11 जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, वहीं 2 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसी तरह 6 मई को भी पूरे राज्य में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इन दोनों दिनों गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। खासतौर से पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि भारी बारिश से नदी-नालों और गदेरों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। साथ ही भूस्खलन की संभावना भी बनी हुई है। हाईवे और संपर्क मार्गों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिन उत्तराखंड में मौसम की चुनौतियों से भरे हो सकते हैं, ऐसे में सुरक्षा उपायों का पालन बेहद जरूरी है।


Spread the love