
देहरादून। प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। राजधानी देहरादून में रविवार सुबह तेज बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
रविवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से देहरादून के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। शहर की प्रमुख सड़कों और बाजार क्षेत्रों में पानी भर गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मसूरी में भी मौसम में बदलाव तो दिखा, लेकिन वहां सुबह के समय बारिश नहीं हुई। देहरादून से लगे टिहरी जिले में भी हल्के मौसम परिवर्तन के संकेत मिले, लेकिन वहां भी वर्षा रिकॉर्ड नहीं की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय जिलों—नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग—में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि रविवार से राज्य में मौसम बदल सकता है और एक सप्ताह तक वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। हालाँकि, अभी मानसून उत्तराखंड में नहीं पहुंचा है, लेकिन जल्द ही इसके दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गए हैं। दून पुलिस द्वारा नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को लाउड हेलर के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है। रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे रह रहे लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ने की संभावना को देखते हुए लगातार चेतावनी दी जा रही है।
