Spread the love

उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का लंबी बीमारी के बाद आज देहरादून में निधन हो गया उनके पार्थिव शरीर को काशीपुर स्थित उनके आवास के लिए रवाना कर दिया गया है, कैलाश गहतोड़ी चंपावत से विधायक भी रहे है उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी विधान सभा से इस्तीफा दिया था तभी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंपावत से चुनाव लड़ा था गहतोड़ी काफी लंबे समय से केंसर jesi गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे वो इलाज कराना विदेश भी गए थे,
कैलाश गहतोड़ी की मौत पर प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने लिखा है की, वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।
इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चम्पावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चम्पावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे।
बता दे की कैलाश गहतोड़ी चंपावत से विधायक थे और सीएम धामी के लिए उन्होंने त्यागपत्र देकर सीट खाली करी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने वहा से चुनाव लड़ा था

Spread the love