Spread the love

हरिद्वार। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को योजना से वंचित करने की गंभीर लापरवाही उजागर होने के बाद हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने सख्त कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठीबेरी में हुई जांच में पाया गया कि कुल 45 परिवारों को योजना के लिए अपात्र घोषित किया गया था, जबकि पुनः जांच में तीन परिवार वास्तव में पात्र पाए गए।

खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल की जांच रिपोर्ट के अनुसार, सिस्टम द्वारा रिजेक्ट किए गए 44 परिवारों और क्षेत्रीय स्तर पर अस्वीकृत एक परिवार की गहन समीक्षा में 3 परिवार पात्र निकले जबकि 42 परिवार योजना के मानकों के अनुसार अपात्र थे।

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने इस गंभीर चूक को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसे योजना के पात्र लाभार्थियों को वंचित करने के रूप में देखा। उन्होंने ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठीबेरी के ग्राम विकास अधिकारी को दोषी ठहराते हुए उनका एक माह का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने साफ किया है कि योजना के पात्र लाभार्थियों को वंचित करना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Spread the love
Ad