Spread the love

स्लग रामनगर में दुल्हन पक्ष में दहेज में कार नहीं दी तो दूल्हा नहीं पहुंचा बरात लेकर पुलिस जुटी जांच में

उत्तराखंड के रामनगर से अजीब मामला सामने आया है जहां आज शादी होनी थी लेकिन शादी के लिए दुल्हन बन कर बैठी लड़की के अरमानों पर पानी फिर गया जब बारात दुल्हन के घर ही नही पहुंची लड़की पक्ष के लोग बरात का इंतजार करते रहे लेकिन बराता नही पहुंची बाद में लड़का पक्ष के लोगो ने लड़की के पिता को फोन कर कहा की उनको दहेज में कार चाहिए तभी बरात आएगी जब की लड़की पक्ष ने लड़के को दहेज में काफी कुछ पहले ही दिया है यहां ताकि की लड़की के पिता ने लड़की की शादी के लिए अपना मकान तक बेच डाला लेकिन लड़के पक्ष के लोगो का लालच काम नही हुआ,

अब इस मामले में लड़की के पिता ने रामनगर पुलिस को एक तहरीर सौंपी है और इंसाफ की मांग की है एबीपी लाइव ने रामनगर पुलिस क्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी से बात की तो उन्होंने बताया की हमे एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमे दहेज के चलते बरात न लाने की बता कही गई है इस मामले में हम जांच कर रहे है और जो भी तथ्य

लड़की के पिता पुलिस में शिकायत देते हुए
लड़की के पिता ने दी पुलिस को एफआईआर

सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी,

 

आपको बता दें कि शनिवार को रामनगर क्षेत्र में उधम सिंह नगर के काशीपुर बारात आनी थी लेकिन बताया जाता है कि दूल्हे और उसके परिवार जनों ने दहेज में कार की अचानक मांग कर डाली मांग पूरी न होने पर बारात दुल्हन की दहलीज पर न पहुंचने के बाद दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया मामले में दुल्हन के पिता ने रामनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की करने की मांग की है,


Spread the love